इंदौर में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रजत और 8 कांस्य पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 2300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
अनुषा और हिमांश कोचर ने किया व्यक्तिगत प्रदर्शन
विद्यालय की स्टार तैराक अनुषा ने व्यक्तिगत एकल स्पर्धाओं में चार रजत पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, हिमांश कोचर (रेजीडेंशियल विंग) ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
रिले रेस में भी बिरला स्कूल ने मारी बाजी
आयु वर्ग अंडर 17 और अंडर 19 दोनों में ही बिरला स्कूल पिलानी की रिले टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। 4 x 100 मीटर फ्री स्टाइल और 4 x 100 मीटर मेडले रिले दोनों ही स्पर्धाओं में विद्यालय की टीमों ने रजत पदक जीते।
राष्ट्रीय स्तर के लिए 11 छात्रों का हुआ चयन
विद्यालय के तैराकी कोच लाल साहब सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 21 में से 11 छात्र-छात्राओं का भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय ने दी छात्रों को बधाई
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह और प्रधानाध्यापक एस पी आनंद (डे विंग सीनियर) ने तैराकी कोच और विद्यालय की तैराकी टीम को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
छात्रों ने दिया कोच को श्रेय
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच लाल साहब सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि कोच के मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास के कारण ही वे इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।