Thursday, August 7, 2025
Homeपिलानीबिरला शिक्षण न्यास ने विद्यापीठ में किया 10वीं व 12वीं के कुल...

बिरला शिक्षण न्यास ने विद्यापीठ में किया 10वीं व 12वीं के कुल 83 विद्यार्थियों का अभिनंदन, 8 विद्यार्थियों को प्रो. सुमन कपूर पुरस्कार प्रदान किया

पिलानी, 14 जुलाई 2024: बिरला शिक्षण न्यास, पिलानी के तत्त्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में उत्कृष्टतम प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण न्यास के उप निदेशक (वित्त) डॉ घनश्याम सिंह गौड़ थे।

ज्ञातव्य हो बिरला शिक्षण न्यास के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर द्वारा सन् 2016 में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। अतिथि छात्राओं की आगवानी और स्वागत विद्यालय के सुप्रसिद्ध बैंड दल द्वारा स्वागत धुन बजाकर किया गया जिसके बाद विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। इन छात्राओं के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कक्षा बारहवीं में विज्ञान वर्ग में सभी विद्यालयों में सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बिरला स्कूल, पिलानी के छात्र हिमांशु, वाणिज्य वर्ग में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ के छात्र ऋषि शर्मा तथा कला वर्ग में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बिरला स्कूल पिलानी की छात्रा हिमानी सहित बिरला शिक्षण न्यास के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कुल 53 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

दसवीं कक्षा में सर्वाधिक 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्रा शगुन केसरवानी सहित सभी विद्यालयों के कुल 30 छात्र -छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

बारहवीं कक्षा के कुल 53 छात्र-छात्राओं और दसवीं कक्षा के 30 छात्र- छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

12वीं कक्षा में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिट्स के जाने-माने प्रोफ़ेसर स्व सुमन कपूर की स्मृति में गत वर्ष प्रोफेसर सुमन कपूर पुरस्कार का शुभारंभ किया गया था। यह पुरस्कार बिरला शिक्षण संस्थान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हिमानी, हिमांशु, आर्या बालोदिया, किंजल हिमानी सिहाग, पार्थ, गौरी नंदवाना तथा साक्षी अग्रवाल सहित कुल 8 विद्यार्थियों को प्रदान किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए अपने अध्यापक – अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की।

काजल मारवा प्राचार्या (बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी) और बिरला पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह ने भी सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाइयां और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यातिथि डॉ घनश्याम सिंह गौड़ ने कार्यक्रम का समापन करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं। आपके प्रयासों और उपलब्धियों पर हमें गर्व है। हम आशा करते हैं कि आप इसी प्रकार सफलता की ओर अग्रसर होते रहेंगे।”

बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही वह साधन है जो हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाती है। इन विद्यालयों के छात्र सदैव अपने कठिन परिश्रम और लगन से नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी वे इसी तरह सफलता के सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ होकर बिरला शिक्षण न्यास की कीर्ति पताका को दिग् – दिगंत तक प्रसारित करते रहेगें।

अभिभावकों द्वारा बिरला शिक्षण न्यास के सभी विद्यालयों की प्रशंसा भी की गई। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय बालक – बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ – साथ मानवीय मूल्यों का भी विकास करते हैं जो आज के संदर्भ में समीचीन है। उनके द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि इस समारोह ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाया है और उन्हें आगे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रशासन को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी गई।

समारोह में विधि अधिकारी कपिल शर्मा (बिरला शिक्षण न्यास), धीरेन्द्र सिंह प्राचार्य (बिरला स्कूल पिलानी), काजल मारवाह प्राचार्या (बी पी एस पिलानी), अभिभावक गण, शिक्षकवृंद तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!