बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मेलन-2024 आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय ‘प्रौद्योगिकी में महिलाएं’ था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) थे। विद्यापीठ के 1981-1991 बैच की पूर्व छात्रा स्मिता दुबे (निदेशक – तकनीकी डिलीवरी सक्षमता, अमेरिकन एक्सप्रेस, गुरुग्राम), 2008-2012 बैच की पूर्व छात्रा शिक्षा गहलावत (संयुक्त पीएचडी विद्वान, गणित, बिट्स पिलानी और ला ट्रोब विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया), 2013-2014 बैच की छात्रा विंसिया एवी सिंह (पीएचडी स्कॉलर, ब्लेन रिसर्च नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम), तथा बैच-2011-2013 की पूर्व छात्रा स्वाति शर्मा (पीएचडी स्कॉलर, नैनोटेक्नोलॉजी आईआईटी – रूड़की, यूके) सत्र की मुख्य वक्ता थी।
संस्था प्रधान डॉ. एम कस्तूरी द्वारा अतिथियों के स्वागत – सम्मान के साथ प्रारंभ हुए सम्मेलन में स्मिता दुबे ने व्याख्यान में महिला लीडर के गुणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक महान टीम लीडर कैसे बना जा सकता है। विंसिया एवी सिंह ने चर्चा के दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी में एक महिला की सफल भूमिका तथा स्टेम पद्धति द्वारा विज्ञान के पठन को सर्वोत्तम बताया। स्वाति शर्मा ने एकमात्र विकल्प के रूप में टिकाऊ खाद्य पैकेजिंग में प्लास्टिक का उपयोग विषय पर सारगर्भित चर्चा की। इसी क्रम में शिक्षा गहलावत ने महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व पर चर्चा की, उन्होंने बताया किस प्रकार एक महिला कक्षा से बोर्डरूम तक का सफर तय कर एक सक्षम महिला बनती है।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर ने नारी के समाज में लीडरशिप रोल पर प्रकाश डाला, व प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समान अग्रसर होने के लिए एवं राष्ट्रोन्नति में योगदान की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी ने सभी वक्ताओं तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन पिलानी बैंड के भव्य संगीत से हुआ।