चिड़ावा: आज शाम लगभग 8 बजे झुंझुनू जैसा एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खंभे में दौड़ रहे करंट की वजह से एक गौरक्षक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 25 में ज्ञानसिंधु स्कूल के पास रहने वाले गौरक्षक बाबू सिंह अपनी गली के खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट जला रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपना हाथ खंभे पर रखा उन्हें जोर का करंट लगा। सजग रहने की वजह से बाबू सिंह की जान बच गई।
घटना की सूचना पर अन्य गौरक्षक व आस पास के लोग जमा हो गए।
गौरक्षक अभिषेक पारीक ने बताया कि खंभे में करंट आने की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।
ज्ञात हो कि ज़िला मुख्यालय झुंझुनू पर आज ही खंभे से दौड़े करंट की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई व 4 लोग घायल हो गए।