झुंझुनूं (बास बुडाना): झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के बास बुडाना गांव में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान अब हो गया है। गांव में नवनिर्मित बोरवेल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेंद्र सिंह भांबू ने भाग लिया। उन्होंने बटन दबाकर बोरवेल का शुभारंभ किया और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल समर्पित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भांबू का पारंपरिक स्वागत किया। उन्हें साफा पहनाया गया, मालाएं अर्पित की गईं और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। गांव में प्रसाद वितरण और उत्सवी माहौल के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त गंभीर जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बोरवेल की मांग रखी थी। चुनावों के बाद विधायक बनने के पश्चात भांबू ने इस मुद्दे को प्राथमिकता पर लेते हुए विधायक कोटे से राशि स्वीकृत कर बोरवेल निर्माण का कार्य शुरू करवाया।
समारोह में संबोधित करते हुए विधायक भांबू ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति करना मेरी जिम्मेदारी है। क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बास बुडाना सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेंद्र ठेकेदार भी उपस्थित रहे, जिनका ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र भंवरिया, इंद्रपाल मनकस, रामनिवास, विद्याधर, मदनलाल, जैसाराम मनकस, विजेंद्र, मनीराम भंवरिया, रामावतार भैड़ा, धर्मेंद्र जानू, संजीव, सुभाष जानू, सुमेर जानू, संतकुमार भैड़ा, शिवनारायण, जयकरण गुर्जर, महावीर भैड़ा, सुमेर मनकस, मुकेश और हरिसिंह भंवरिया सहित कई ग्रामीण पुरुष और महिलाएं शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन सीताराम बास बुडाना ने किया, जिनकी सधी हुई प्रस्तुति ने समारोह को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया।