बुहाना: उमराव सिंह आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचेरी में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में बास बिजौली की बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अंडर-19 छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बास बिजौली ने डुमोली को 2-0 से हराकर जिला चैंपियन का खिताब जीत लिया।
जीत का श्रेय खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूजा पीटीआई, कोच सुरेश थालोर, वेदप्रकाश बांगड़वा, विजय सिंह पीटीआई, हेमंत सहित पूरे स्टाफ को दिया। टीम कप्तान तमन्ना और खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयासों को भी इस सफलता का मुख्य कारण बताया गया।
लगातार पांचवीं बार चैंपियन बना विद्यालय
भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बास बिजौली विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। यह पांचवीं बार है जब विद्यालय ने जिला चैंपियन का खिताब जीता है। पिछले कुछ वर्षों में विद्यालय से पांच राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और 40 राज्य स्तर के खिलाड़ी चुने जा चुके हैं।
खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य
विद्यालय के पांच खिलाड़ियों का चयन कोटा खेल अकादमी के लिए भी हो चुका है। यह उपलब्धि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और क्षेत्रीय खेल प्रतिभा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
जीत से गूंजा गांव, उमड़ा उत्साह
इस जीत की खबर जैसे ही गांव बास बिजौली पहुंची, पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने खिलाड़ियों और विद्यालय परिवार पर गर्व जताते हुए उनका स्वागत किया।