चिड़ावा: शेखावाटी के आराध्य देव बावलिया बाबा के 179वें जन्मोत्सव पर मुख्य बाजार स्थित चौरासिया मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देशी घी के हलवे और विशेष प्रसाद सहित भव्य सजावट, 179 दीपों की महाआरती व भजन संध्या के साथ आज बाबा का पावन समारोह श्रद्धा और उत्साह के बीच मनाया जा रहा है।
बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर को विशेष फूलों, रंगीन लाइटिंग और गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर महंत विनोद चौरासिया ने बाबा की आरती कर और प्रिय चना, दाल के बड़ों व देशी घी के हलवे का भोग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।
शाम को कार्यक्रम में महिला भक्त मंडल की ओर से भजन, कीर्तन और भावनात्मक नृत्य नाटिका का आयोजन संयोजक पूनम चौरासिया के नेतृत्व में होगा। भक्तों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है।

शाम 7:15 बजे 179 दीपों की विशाल महाआरती आयोजित की जाएगी, जिसके बाद बाबा का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि भक्तों के लिए प्रसाद वितरण लगातार जारी रहेगा।
आयोजन में अनुज भगेरिया, सोनू मंड्रेलिया, राजू केडिया, रामकिशन केडिया, अशोक हलवाई, मुकेश हलवाई और अनिल लांबीवाला सहित कई लोग लगातार सेवा में लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन कराने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।




