Wednesday, December 18, 2024
Homeचिड़ावाबावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का भव्य शुभारंभ, पैंतीस से अधिक...

बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का भव्य शुभारंभ, पैंतीस से अधिक गांवों और कस्बों से गुजरेगी यात्रा

चिड़ावा, 18 दिसम्बर 2024: परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस पर बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जाने वाली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा रवाना हुई।

बाबा का पूजन कर यात्रा का हुआ शुभारंभ

यात्रा के शुभारंभ से पहले बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, जीवनी स्कूल के निदेशक सांवरमल मील, परमहंस स्कूल निदेशक विक्रम जांगिड़, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, अशोक हलवाई को पंडित सियाराम शास्त्री ने सपत्निक रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन करवाया और महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद बाबा के भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

पैंतीस से अधिक गांवों और कस्बों से गुजरेगी यात्रा

यह यात्रा सात दिनों तक पैंतीस से अधिक गांवों और कस्बों में घूमेगी। यात्रा के दौरान बाबा के जीवन वृतांत और चमत्कारों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। यात्रा स्थलों पर बाबा के साहित्य और चित्रों का वितरण, बाबा का मंगलपाठ और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे।

यात्रा में शामिल लोग

इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इनमें विजेन्द्र जांगिड़, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, राजेंद्र सैन सूरजगढ़, गिरधर गोपाल महमिया, तेजप्रकाश सोनी, मनोहर लाल जांगिड़ सूरजगढ़, पार्षद अंकित भगेरिया, पूर्व पार्षद महेंद्र चेजारा, रामनिवास जांगिड, सुरेश शेखावात, ग्यारशीलाल भारतीय, रत्तीराम राजोतिया, संजय दाधीच, अनिल लांबीवाला, डॉ हरीश कुमार, डॉ गणेश चेतिवाल, रजनीकांत मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, राधेश्याम सुखाडिया, महेन्द्र मोदी, कांति प्रसाद हलवाई, महेन्द्र बदनगड़िया, सुरेन्द्र बसेरा, विक्रम सिंह, महेश आजाद, आयुष पुजारी, भगवती देवी मील, डॉ सुनीता, राजकुमारी तिवाड़ी, अमिता, आशा देवी, किरण देवी, सरोज देवी, टीना शर्मा, रिशु महमियाँ शामिल थे।

खेमू की ढाणी में होगा यात्रा का पहला पड़ाव

यात्रा का पहला पड़ाव खेमू की ढाणी होगा। इसके बाद यात्रा झाँझोत, खुडोत, गिडानिया होते हुए सुलताना पहुंचेगी, जहां पर रात्रि विश्राम होगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!