चिड़ावा 01 जून, 2024: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बामनवास में आज विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मुनेश पिलानिया ने की जबकि मुख्य अतिथि समाजसेवी इन्द्राज जांगीड़ थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बामनवास) का 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100% रहा है और 10 वीं के प्रथम सत्र में ही सभी छात्राएं गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं। इसके अलावा 8 वीं बोर्ड में भी विद्यालय के 24 मे से 17 विद्यार्थियों ने A ग्रेड प्राप्त की है। साथ ही 4 विद्यार्थी टेबलेट के लिए चयनित हुए हैं। विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों का आज समारोहपूर्वक सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संजय डांगी, महेन्द्र शर्मा, अनिल डांगी, संजीव डांगी, विरेन्द्र सिंह नरूका, रघुवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजवीर सिंह, राकेश यादव, सुजाता, कैलाश शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।