बाड़मेर, राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पत्थरों से भरे डंपर ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके 10 साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

नेशनल हाईवे-68 पर हुआ हादसा
यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के लूखू भाखरी गांव के पास नेशनल हाईवे-68 पर हुई। यह हाईवे कांडला पोर्ट से पंजाब की ओर जाता है और भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। गुड़ामालानी के डीएसपी सुखराम विश्नोई के अनुसार, मृतक किसान परिवार से थे और हादसे के वक्त खेत से अपने घर लौट रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नाथाराम (65) पुत्र कानाराम, उनकी पत्नी टिमू देवी (60) और उनके 10 वर्षीय पोते नरेश के रूप में हुई है। हादसा उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मचा हड़कंप, हाईवे पर लगा जाम
भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हाईवे जाम कर दिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक वाहन को पास के एक पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।