बाड़मेर, राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-68 पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वैगनआर कार और बोलेरो कैंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

आग का भयानक रूप, कार में फंसे रह गए लोग
शिव थाना इंचार्ज मनीष देव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे आगोरिया गांव फांटा के पास यह हादसा हुआ। बाड़मेर से जैसलमेर की ओर जा रही वैगनआर कार की सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। वैगनआर कार में सवार दोनों लोग आग में फंस गए और बाहर निकलने का प्रयास करने के बावजूद बाहर नहीं आ सके।
घायलों की हालत गंभीर
बोलेरो कैंपर में सवार खेतनाथ (25) पुत्र पोपटनाथ, मोडूनाथ (30) पुत्र पोपटनाथ और जेठनाथ (11) पुत्र मोडूनाथ निवासी झिझनीयाली, जैसलमेर घायल हो गए। खेतनाथ और मोडूनाथ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बाड़मेर रेफर कर दिया गया। जेठनाथ को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार शिव के सरकारी अस्पताल में किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
हादसे की जानकारी मिलते ही शिव पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद जले हुए शवों को कार से बाहर निकाला गया। शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक गुजरात के निवासी थे।