छतरपुर, मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर से मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने देर रात छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की।
पुलिस के अनुसार, शालिग्राम गर्ग अपने 10 अन्य साथियों के साथ छतरपुर से आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी टोल प्लाजा पर रुकी तो टोल टैक्स को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शालिग्राम गर्ग और उनके साथियों ने टोल कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी।
इस घटना में घायल हुए टोल कर्मियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शालिग्राम गर्ग और उनके 10 अन्य साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
शालिग्राम गर्ग पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब शालिग्राम गर्ग पर मुकदमा दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं।
- फरवरी 2023 में, शालिग्राम गर्ग पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक शादी समारोह में दलित परिवार को धमकाया था और जातिसूचक गालियां दी थीं।
- इसके अलावा, शालिग्राम गर्ग पर गांव के एक दलित परिवार की बेटी की शादी में फायरिंग करने का भी आरोप है।