बहराइच, उत्तर प्रदेश: प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के भीतर 24 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस उपद्रव से जुड़े 50 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 100 से अधिक उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से हो रही पहचान
महाराजगंज और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा बनाए गए वीडियो का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे उपद्रवियों की पहचान की जा सके। प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से उपद्रव में शामिल लोग भाग रहे हैं।
बवाल की पृष्ठभूमि
हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक मकान से किए गए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। रेहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की हत्या ने हालात और भी तनावपूर्ण कर दिए। रामगोपाल को घर में घसीटकर बेरहमी से पिटाई की गई और उसके नाखून उखाड़ने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने महाराजगंज बाजार में तोड़फोड़ और आगजनी की।
शहर के स्टीलगंज तालाब के पास एक बाइक को आग लगा दी गई, जबकि अस्पताल चौराहे पर कई दुकानों को जलाकर भारी नुकसान किया गया। काजीकटरा क्षेत्र में भी आगजनी का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई झड़प
घटनास्थल पर कई घंटों तक पुलिस और उपद्रवियों के बीच संघर्ष चलता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसटीएफ प्रमुख को खुद पिस्टल लेकर मौके पर दौड़ना पड़ा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को काबू करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज, न्यायालय में पेशी
नव नियुक्त हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने मंगलवार को आशिक रसूल, नमीमुद्दीन, मुहम्मद रईश, राजा बाबू, साकिब समेत 24 अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। इससे पहले सोमवार को 26 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय भेजा गया था। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सभी आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए।
प्रशासन की सख्ती, किसी को नहीं मिलेगी राहत
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि उपद्रव के मामले में सख्त कदम उठाते हुए अब तक 50 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लोगों में डर का माहौल है और उपद्रव में शामिल कई लोग फरार हो गए हैं।
रामगोपाल मिश्र की हत्या के मामले में छह नामजद और चार अज्ञात की तलाश जारी
हरदी पुलिस को रामगोपाल मिश्र की हत्या के मामले में 10 आरोपियों की तलाश है, जिनमें छह नामजद और चार अज्ञात हैं। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महाराजगंज निवासी अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, राजा उर्फ साहिर खान, रेहुआ मंसूर निवासी ननकऊ और मारूफ अली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। इनके अलावा चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उपद्रवियों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है, और पुलिस प्रशासन स्थिति को काबू में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।