पिलानी: लोहारू रोड स्थित बसंत धाम मंदिर में गुरुवार को मासिक अष्टमी जागरण और भंडारे का आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन में श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति का समन्वय देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इसे पुण्य का अवसर मानते हुए पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विशाल भंडारे से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का कार्य व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ और भक्तों ने इसे आत्मिक संतोष का अनुभव बताया। इसके पश्चात रात्रि 9:15 बजे भजन संध्या आरंभ हुई, जिसमें चिड़ावा से आए कलाकार मनीष दाधीच एंड पार्टी ने अपनी भक्ति संगीत प्रस्तुति से माहौल को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
भजनों की प्रभावशीलता को और बढ़ाने के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था शुभम साउंड चिड़ावा की ओर से की गई, जिसने प्रस्तुति को तकनीकी रूप से समर्थ बनाया। भजन संध्या के साथ-साथ सुसज्जित श्याम दरबार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई और इत्र वर्षा की गई, जिससे वातावरण में दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस आयोजन में पिलानी नगर सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों और समाजसेवियों ने भी इसमें सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की सफलता के लिए बसंत धाम सेवा समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।
समिति ने भविष्य के धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक एकता को बल मिलता है।