झुंझुनूं: 22 मई: ग्राम बलौदा में हुई रामेश्वर वाल्मीकि की हत्या के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजर्षि राज आईपीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतक के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मामले में हो रही जांच-पड़ताल की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने मृतक परिवार को दिया आश्वासन
उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले को “केस ऑफिसर इन स्कीम” में लिया गया है ताकि त्वरित और निष्पक्ष जांच हो सके।
चिड़ावा सर्किल के पुलिस अधिकारियों की बैठक
बाद में पुलिस अधीक्षक ने थाना चिड़ावा में चिड़ावा सर्किल के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने बलौदा हत्याकांड के अनुसंधान अधिकारी और वृत्ताधिकारी चिड़ावा को निर्देश दिए कि वे मामले की त्वरित जांच करें और जल्द से जल्द चालान पेश करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने, लंबित मामलों की जांच जल्द से जल्द पूरी करने और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
वृत्ताधिकारी चिड़ावा व चिड़ावा सर्किल के सभी थानाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।