लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने आज 7 जिलाध्यक्ष बदले हैं। झुंझुनूं में पवन मावंडिया को हटाकर पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी को जिलाध्यक्ष पद की कमान दी गई है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में जिले में बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन पवन मावंडिया का पद से विदाई का कारण बना है। कार्यकर्ता भी काफी समय से जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग कर रहे थे।
मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी बनवारी लाल सैनी 1999 में भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा वे 2 बार सरपंच, दो बार जिप सदस्य, 1 बार उप जिला प्रमुख रह चुके हैं। सैनी को 2018 के विधानसभा चुनाव में नवलगढ़ से पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन बाद में निजी कारणों से उन्होंने टिकट लौटा दी थी।
बनवारी लाल सैनी को जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में समर्थक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सैनी को बधाई देने के लिए पहुंच रहे है। बगड़ में उनके निजी आवास पर बधाई देने आ रहे समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। समर्थकों ने मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने कहा कि वे पार्टी के हित में काम करेंगे तथा जिले में सबके सहयोग से संगठन को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतों से पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाई कर काम करेंगे। इसके अलावा जो कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं, उन सबको एक करके, उन्हें साथ लेकर चलेंगे।
चिड़ावा से समर्थक पहुंचे बधाई देने
चिड़ावा से भाजपा नेता राजेश दहिया और अशोक महरानिया ने जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी को बधाई दी। इसके अलावा चिड़ावा नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा के नेतृत्व में आज वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सतपाल जांगिड़, विनोद झाझड़िया, देवेंद्र सैनी, मनोज महमिया, रमाकांत, जय सिंह माठ, संजय रोहिला, एडवोकेट भीम सिंह, मोतीलाल लाटा, जगदीश मुनीम, राम विलास सैनी, राजू सैनी, निवास सैनी, श्याम टेलर, श्री राम सैनी, गुलजारी सैनी, विद्याधर सैनी, गंगाधर वर्मा सहित अन्य समर्थकों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी को उनके निवास पर पहुंच कर बधाई दी।
पिलानी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी दी बधाई

भाजपा पिलानी के कार्यकर्त्ताओ ने भी जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। बधाई देने वालो में पिलानी नगर मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश सैनी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निशांत पापटान, एससी जिला महामंत्री गोविन्द सारवान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, कैलाश सैनी आदि कार्यकर्त्ता शामिल थे।