पिलानी, 3 अगस्त: बदनगढ़ में आज मुक्तिधाम के भव्य मुख्य द्वार का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। समारोह में संत भगवत गिरी महाराज, निर्माण दास महाराज, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, जिला परिषद सदस्य विनीता रणवा सरपंच सुमित्रा डूडी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुक्तिधाम के मुख्य द्वार का निर्माण स्वर्गीय भागीरथ मल शर्मा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी द्वारा करवाया गया है। इस भव्य मोक्ष द्वार पर भगवान भूतनाथ की सुंदर मूर्ति भी स्थापित की गई, जिससे यह स्थान अब और अधिक आध्यात्मिक ऊर्जा, श्रद्धा और शांति का प्रतीक बन गया है। इस अवसर पर स्व भागीरथ मल शर्मा के सुपुत्र विनोद कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा तथा अनुज महावीर प्रसाद शर्मा, घनश्याम शर्मा के साथ पौत्र विमलेश शर्मा पूर्ण श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ उपस्थित रहे।
जिला परिषद सदस्य विनीता रणवा ने इस अवसर पर कहा कि यह मोक्ष द्वार न केवल एक दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरक स्मारक भी है जो धर्म, सेवा और एकता का प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।

ये रहे मौजूद
लोकार्पण समारोह में रामावतार शर्मा, मोतीलाल पारीक, मालचंद सैनी, हरिराम सैनी, राम सिया सैनी, विश्वनाथ स्वामी, राम सिंह गोदारा, गिरधारीलाल शर्मा, रामावतार शर्मा, राजेंद्र स्वामी, हवा सिंह जांगिड़, सुरेश शर्मा, महेंद्र जांगिड़, रणजीत सिंह कर्णावत, रामावतार वर्मा, विद्याधर मेघवाल, कन्हैया लाल मेघवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मालचंद शर्मा, पूर्व सरपंच विजयपाल शेखावत, मनोहर सिंह शेखावत, संजय पारीक, इंद्राज कुमावत, पप्पू कुमावत (गुरुजी), महेश जांगिड़, महेश स्वामी, कैलाश शर्मा, नरेश शर्मा तथा पूर्व सरपंच गुलजारी शर्मा शामिल हुए।