चिड़ावा, चिड़ावा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बदनगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ठाकुरजी मंदिर में भव्य सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा, जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा के उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता थे, जिन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया और अन्य अतिथियों का भी ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत-सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक न्यू लक्की इवेंट बदनगढ़-चिड़ावा के ऑनर विजेंद्र टोनी ने बताया कि कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्य कार्यक्रम रात 12 बजे कान्हा के जन्म के साथ संपन्न हुआ, जिसमें समस्त ग्रामीणों ने भाग लिया।
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्माष्टमी के इस आयोजन को यादगार बना दिया।