चिड़ावा: गुरुवार को पंडित गणेश नारायण बावलीया बाबा समाधी स्थल के पास स्थित एक दुकान पर बाबा के प्रिय प्रसाद बड़े तलते वक्त एक युवक का बैलेंस बिगड़ने से तेल से भरी कड़ाही उसके ऊपर गिर गई। गर्म तेल गिरने युवक का शरीर बुरी तरह झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 39 निवासी सूरज भार्गव पुत्र राजू भार्गव, उम्र 25 वर्ष, बावलीया बाबा समाधी स्थल के बाहर एक प्रसाद की दुकान पर बड़े तल रहा था। अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ने से उसका हाथ खोलते हुए तेल की कड़ाही पर लग गया। हाथ लगने से कड़ाही का सारा गर्म तेल युवक पर गिर गया।
आस-पास खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 को फोन किया जिसपर सूचना मिलने पर एंबुलेंस द्वारा युवक को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।





