बगड़: थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में जमीनी विवाद पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों नरेश सैनी और दिनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर चलाए गए अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी हरिसिंह धायल की सुपरवीजन में कार्रवाई की गई। बगड़ थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 11 दिसंबर 2025 को दोनों को दबोच लिया।
परिवादी सौरभ सैनी, जो मूलतः गोठड़ा का निवासी है और वर्तमान में आदर्शनगर बगड़ में रहता है, ने 21 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दी कि सुबह करीब 10:30 बजे विजेंद्र सैनी और उसका साथी खेत पर आए और उसके माता-पिता को खेत खाली करने और जान से मारने की धमकी दी।
दोपहर करीब 3 बजे 10 से 12 लोगों का समूह वहां पहुंचा। लोहे की रॉड और सरिए लेकर आए इन लोगों ने खेत में लगे खंभे उखाड़े, बिजली तार काटे और जोर-जोर से गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान विजेंद्र सैनी ने सौरभ के पिता के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
हमले के दौरान नरेश सैनी, दिनेश सैनी और उनके साथियों ने सौरभ पर भी हमला किया, उसे गिरा दिया और उसका मोबाइल व गले की सोने की चैन तोड़कर ले गए। इस गंभीर वारदात पर बगड़ थाने में प्रकरण संख्या 201/2025 बीएनएस की विभिन्न धाराओं 189(2), 115(2), 126(2), 329(3), 324(4), 307 और 351(3) के तहत दर्ज किया गया।
विजेंद्र सैनी को घटना के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन नरेश और दिनेश गिरफ्तारी से बचते हुए अलग-अलग जगह छिपते रहे। आरोपियों की लगातार तलाश के बाद 11 दिसंबर को पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। दोनों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना बगड़ की टीम सक्रिय रही। इसमें हरजिंद्र सिंह के साथ हजारीलाल, रणधीर सिंह, विजय कुमार, रणवीर, रमन लाम्बा, सुनिता, और सुरेंद्रपाल शामिल रहे। टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दबिशें देकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।




