झुंझुनूं: बंधे के बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चोरी किए गए रुपए भी पुलिस को बरामद करवा दिए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने बताया: इस मामले में सचिन पुत्र विजेश कुमावत निवासी कोलिहान नगर थाना खेतड़ी, हाल निवासी वार्ड नं. 55 झुंझुनूं और मोनू पुत्र प्रहलाद वाल्मिकी निवासी वार्ड 55, मोड़ा पहाड झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आगे बताया: आरोपी सचिन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें झुंझुनूं के कोतवाली थाना में बाइक चोरी के दो मामले और एक मामला मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का भी दर्ज है।
बता दें कि: आरोपियों ने 9 जून की रात को चूरू बाइपास रोड़ पर स्थित बंधे के बालाजी मंदिर में घुसकर दानपात्र चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस संबंध में मंदिर ट्रस्टी नरेश गाडिया ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने नशे के लिए दानपात्र चोरी करने की बात कही है।