फारूक अब्दुल्ला वायरल वीडियो: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में एक राम भजन गाया जिसके बोल “मेरे राम, सूना-सूना आंगन मेरा…’ थे. उनका ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये भजन उन्होंने राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान गाया था. इस दौरान उन्होंने लोगों से धर्म को समझने की भी अपील की. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें गाते और डांस करके हुए देखा गया है.
उनके इस अलग अंदाज की बात करें तो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बॉलीवुड के पुराने गाने पर डांस किया था. वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए. इसका भी वीडियो वायरल हुआ.
वायरल वीडियो में फारूक अब्दुल्ला नीले रंग की शेरवानी पहने थिरक रहे होते हैं तभी उनकी नजर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पड़ती है. जिसके बाद वे उन्हें भी हाथ पकड़कर डांस करने के लिए बुलाकर लाते हैं.
From BJP govt’s detention, Farooq Abdullah comes out dancing. In his father Sheikh Abdullah’s detention, Hindu leader Shyama Prasad Mukharjee was poisoned. That is the difference between the cultures represented by Saraswati Shishu Mandir and Madarssa.pic.twitter.com/n7dXYdltN2
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) March 5, 2021
‘सावन का महीना पवन करे शोर’ गीत हुआ वायरल
एक अन्य वायरल वीडियो में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला स्टेज पर 1967 में आई फिल्म मिलन का गीत सावन का महीना पवन करे शोर गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां एक महिला सिंगर भी मौजूद होती है, जिसे वे बीच गाने में ठीक वैसे ही टोकते हैं जैसे मिलन फिल्म के एक्टर सुनील दत्त ने एक्ट्रेस नूतन को रोका था.
Farooq abdullah singing on stage video viral🙄#Viralvideo #Kashmir #Sinagar pic.twitter.com/u9apT5cmCm
— Umairi Bano (@BanoUmairi) January 12, 2024
युवाओं के साथ थिरकने का वायरल वीडियो
एक अन्य वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला शादी समारोह में युवाओं के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे वहां गायक की धुन पर लोगों के साथ अलग-अलग स्टेप में डांस करते नजर आए.
From BJP govt’s detention, Farooq Abdullah comes out dancing. In his father Sheikh Abdullah’s detention, Hindu leader Shyama Prasad Mukharjee was poisoned. That is the difference between the cultures represented by Saraswati Shishu Mandir and Madarssa.pic.twitter.com/n7dXYdltN2
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) March 5, 2021
‘माता का बुलावा आया है’ भजन गाने का वीडियो
साल 2015 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मंच पर माता का बुलावा आया है भजन गा रहे थे. उस समय उन्होंने जम्मू के रघुनाथ मंदिर का दौरा किया था. रघुनाथ मंदिर उत्तर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है.
Former J&K CM Farooq Abdullah sings ‘Mata ka bulaava’ at Raghunath Temple in Jammu. pic.twitter.com/Xv4PwmYlGf
— ANI (@ANI) October 14, 2015
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल