पिलानी के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर के पास चल रहे 17 दिवसीय फागोत्सव 2024 का खुमार फाल्गुन के रसिकों के सर चढ़कर बोल रहा है। शाम होने के साथ ही चंग की थाप पर गूंजती फाग की रागों पर यहां मौजूद धमाल प्रेमियों के कदम ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगते हैं।
फागोत्सव समिति के इस छठे वार्षिक कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सदस्यों की संख्या का कारवां प्रति वर्ष बढ़ता ही जा रहा है।
शुक्रवार रात यहां फागोत्सव समिति के सबसे युवा सदस्य भावेश पारीक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। केक काटने के बाद डीजे की धुनों पर सभी सदस्य देर रात तक थिरकते रहे। भावेश को सभी ने सुखी, स्वस्थ व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दी।
इन्होंने दी बधाई
बर्थडे ब्वॉय भावेश को बधाई देने वालों में कुलदीप सिंह गहलोत, नन्दलाल गहलोत, करण सिंह गहलोत, गोविन्द पाण्डे, दीपक सोनी, शुभम वर्मा, राहुल पवार, अशोक सेन, प्रदीप पाण्डे, विमल शर्मा, सुनील जांगिड़, विक्रम सिंह मोकावत, हिमांशु जखोड़िया, मनीष जखोड़िया, निशू जकोड़िया, आर्यन नोवाल, धुव्र पाण्डे, लक्ष्य पाण्डे, भानु, विक्रम भार्गव, नरेन्द्र मित्तल, हेमंत शर्मा, विनय तोला, अनिरुद्ध सिंह राठौड़, सुनील गुप्ता, विकास कुमावत, राजकुमार शेखावत आदि शामिल रहे।