पिलानी, 13 मार्च 2025: पिलानी में श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ का फागोत्सव कार्यक्रम अपने परवान पर है। मुख्य बाजार स्थित गोपीनाथ मन्दिर के पास शाम होते ही धमाल के शौकीन जुटना शुरू हो जाते हैं, जो देर रात तक चंग की थाप पर थिरकते हुए नजर आते हैं।

श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के लगातार 7वें वर्ष आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में गुरुवार को स्थानीय ढप्प मंडलियों का जलवा देखने को मिलेगा। संघ के गोविन्द पाण्डे ने बताया कि रात 8 बजे से पिलानी के कलाकार की धमाल की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान फूलों की होली विशेष आकर्षण होगी। गोविन्द पाण्डे ने बताया कि बुधवार को भगवान गोपीनाथ को 56 भोग का प्रसाद लगाया गया था। बाद में मंडावा से आए कलाकारों ने धमाल की प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने फूलों की होली का भी आनन्द लिया। शुक्रवार को सुबह से ही अबीर और गुलाल के साथ गैर खेली जाएगी और ढप्प मंडलियां भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह गहलोत की अगुवाई में श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ क विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, मनीष जाखोदिया, कर्ण सिंह, विक्रम सिंह मोकावत, अशोक सेन, निशित जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, गिरीश सोनी, अरुण सोनी, पंकज सोनी, अरुण पाण्डे, विकास पाण्डे, ध्रुव पाण्डे, लक्ष्य पाण्डे, उदय सिंह, नन्दलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नोवाल, विकास सैनी, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, मुकेश मोदी, ताराचंद चोटिया, सुधीर पाण्डे, श्यामलाल पाण्डे, विक्रम भार्गव, अनुपम जाखोदिया, आदित्य कुमावत, विमल शर्मा, श्याम हलवाई, अनिरुद्ध सिंह राठौड़, शिवराज व अन्य कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं।