Tuesday, July 22, 2025
Homeराजस्थानप्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर से आतंकवाद पर तीखा प्रहार: ऑपरेशन सिंदूर के...

प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर से आतंकवाद पर तीखा प्रहार: ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से न्याय का नया स्वरूप प्रस्तुत किया

बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की वीरभूमि से आतंकवाद के खिलाफ एक बार फिर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत अब आतंक का प्रतिकार भावनाओं से नहीं, न्याय के नए स्वरूप से कर रहा है। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल आक्रोश नहीं, बल्कि समस्त भारत का रौद्र रूप है।

Advertisement's
Advertisement’s

उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 तारीख को हुए आतंकी हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई देशवासियों की पीड़ा और सेना के शौर्य का परिणाम है। उन्होंने कहा, “पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।”

“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है।” — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीकानेर रैली में।

“ऑपरेशन सिंदूर” का सन्देश: यह प्रतिशोध नहीं, यह न्याय है

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो आतंक के रास्ते पर चलते हैं, उन्हें अब कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने उन आतंकियों का उल्लेख किया जिन्होंने “धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा” था और कहा कि उन पर भारत ने न्याय का क्रोध बरसाया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठन अब भारत की नीति और रीति समझ चुके हैं। भारत अब आतंक के हर चेहरे को एक ही मानता है – चाहे वे स्टेट एक्टर हों या नॉन-स्टेट।

सेना को खुली छूट, पाकिस्तान को करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों के बल आना पड़ा। बीकानेर के नाल एयरबेस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कोशिशें नाकाम रहीं, जबकि उसके रहीमयार खान एयरबेस की स्थिति ICU जैसी हो गई है।

उन्होंने ऐलान किया कि अब पाकिस्तान से कोई व्यापार नहीं होगा, न ही कोई संवाद। अगर बातचीत होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर होगी। भारत अपने हिस्से का पानी वापस लेगा और पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी — चाहे वह सेना हो या अर्थव्यवस्था।

“भारत अब बदल चुका है, डरने वाला नहीं है”

प्रधानमंत्री मोदी ने एटम बम की धमकियों पर कहा कि अब भारत डरने वाला नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा लंबे समय से आतंक को हथियार बनाकर भारत को अस्थिर करने के प्रयासों की निंदा की और कहा कि आज भारत का नेतृत्व ऐसा है जो आतंक के हर वार का मुँहतोड़ जवाब देगा।

पाकिस्तान की पोल खोलने विश्वभर में पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल

मोदी ने बताया कि देश के सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल इस समय विश्वभर में जाकर पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर कर रहे हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में सभी राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हैं, जिससे यह संदेश जाता है कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत एकजुट है।

Advertisement's
Advertisement’s

राजनीतिक बयान: ED जांच पर भी बोले मंत्री रेड्डी

बीकानेर की इस रैली में केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच पर कहा कि “कानून अपना काम करेगा” और इस पर किसी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!