महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे, जहाँ वह मुंबई और अन्य क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) की 18वीं किस्त के तहत करीब 9.4 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे, जिससे अब तक इस योजना के तहत वितरित कुल राशि 3.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।
प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के एग्रीकल्चर और एनिमल हसबेंडरी सेक्टर से जुड़े 23,300 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें बंजारा विरासत म्यूजियम (Banjara Virasat Museum) का शुभारंभ भी शामिल है, जो बंजारा समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा।
इसके अतिरिक्त, मुंबई के थाणे में लगभग 32,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी इस यात्रा का अहम हिस्सा है। इनमें आरे से बीकेसी के बीच मुंबई मेट्रो की लाइन 3 का उद्घाटन शामिल है, जो मुंबई के यातायात तंत्र को एक नई दिशा देगा और लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा।
किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना (NaMo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) के तहत 2000 करोड़ रुपये की राशि भी जारी करेंगे, जो महाराष्ट्र के किसानों को अतिरिक्त सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरे में पीएम मोदी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत 1,920 करोड़ रुपये के 7,500 नए प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही 1,300 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले 9,200 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPOs) को देश को समर्पित किया जाएगा, जो किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ावा देंगे और उन्हें अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार मुहैया कराएंगे।
सौर ऊर्जा परियोजनाओं का शुभारंभ
वाशिम जिले में पीएम मोदी 19 मेगावाट क्षमता वाले 5 सोलर पार्कों का उद्घाटन करेंगे, जो महाराष्ट्र के सौर ऊर्जा विकास को प्रोत्साहन देंगे। ये सोलर पार्क मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत स्थापित किए गए हैं, जिसका उद्देश्य किसानों को स्वच्छ ऊर्जा के साधन मुहैया कराना है।