सूरजगढ़: लीखवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत श्री कृष्ण गौसेवा समिति, लीखवा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
राजेश दहिया ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति “मां के नाम एक पेड़” अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक होगी।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जिनमें शामिल थे:
CEO अम्बालाल मीणा, SDM दयानंद रूपल, BDO सुनील ढाका, पिलानी CI नारायण सिंह, CBEO मनीष चाहर, ACBEO प्रेमचंद खन्ना, ABDO सुखदेव राम, विनोद कुमार, राजेश कुमार, PEEO ओमप्रकाश सिरोवा, सरपंच बचन सिंह शेखावत, सरपंच दलिप स्वामी, मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सुजङोला सरपंच कानू सिंह, गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दें।