सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सूरजगढ़ खंड की चिकित्सा इकाइयों ने रविवार को एक सराहनीय पहल करते हुए मरीजों को पोषण किट वितरित किए और राष्ट्रीय वृक्ष दिवस पर सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र धनखड़ के निर्देशन में सीएचसी सूरजगढ़ सहित खंड की सभी चिकित्सा संस्थाओं ने अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान मरीजों को दी गई पोषण किट में मोटा अनाज (तीन किलो), मूंग दाल (डेढ़ किलो), मूंगफली (एक किलो), खाद्य तेल और बिस्किट शामिल थे। यह किट चिकित्सा स्टाफ और अधिकारियों ने स्वयं भामाशाह बनकर जुटाए संसाधनों से तैयार की।
इस सेवा कार्य में चिकित्सा अधिकारी अनीता धनखड़ (श्याम हॉस्पिटल सूरजगढ़), नेत्रपाल, अशोक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयपाल पाटिल, डॉट्स प्रभारी विक्रम सिंह और डाटा ऑपरेटर मनोज सहित समस्त स्टाफ ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के तहत सीएचसी सूरजगढ़ सहित खंड की समस्त चिकित्सा इकाइयों में नीम, शीशम, गुलमोहर और अन्य छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हरित चिकित्सा परिसरों की स्थापना करना रहा।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग ने टीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे दो अहम मुद्दों को जोड़ते हुए सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की। चिकित्सा अधिकारियों ने आमजन से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी अभियानों में अपनी सहभागिता निभाकर सामूहिक जागरूकता बढ़ाएं।