प्रबंध निदेशक से मुलाकात के बाद RSRTC ने बस संचालन का दिया आदेश
चिड़ावा, 17 मार्च 2025: पूर्व में संचालित चूरू- दिल्ली वाया मलसीसर-मंड्रेला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। पूर्व सैनिक मनोज कुमार के प्रयासों से यह बस सेवा सोमवार से दोबारा सुचारू कर दी गई।

ग्रामीणों की समस्या को लेकर की गई पहल
पूर्व सैनिक मनोज कुमार ने 11 मार्च 2025 को RSRTC के प्रबंध निदेशक नथमल शर्मा (IAS) से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चूरू- दिल्ली वाया मलसीसर-मंड्रेला बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने मांग रखी कि इस बस सेवा को फिर से शुरू किया जाए।
प्रबंध निदेशक का तत्काल निर्णय
मनोज कुमार की मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रबंध निदेशक नथमल शर्मा ने महाप्रबंधक (यातायात) मनोज कुमार को निर्देश दिया कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। महाप्रबंधक (यातायात) ने मुख्य प्रबंधक चूरू को दूरभाष पर आदेश दिया कि बस सेवा को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए।
बस सेवा शुरू होने पर हुआ स्वागत समारोह
बस सेवा के पुनः शुरू होने पर चिड़ावा बाईपास पर श्योपुरा के युवा नेता विक्रांत जाखड़ के नेतृत्व में एडवोकेट अनिल मान, रामवीर, नितेश डांगी, अनिल, नीरज, मनोज डांगी, विकास बुडानिया, श्रवण हलवाई, अजय शर्मा, ताराचंद सैनी सहित अन्य लोगों ने बस चालक व परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई बांटी।

ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
इस बस सेवा के पुनः संचालन से मलसीसर, मंड्रेला, चिड़ावा सहित कई क्षेत्रों के यात्रियों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक मनोज कुमार के प्रयासों की सराहना की और RSRTC प्रशासन का आभार व्यक्त किया।