चिड़ावा पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर ताश पत्तियों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ सामग्री सहित 1500 रुपये भी जब्त किए हैं।
कार्यवाही का विवरण
पुलिस की 2 अलग-अलग टीमों ने अडूका में जुआरियों पर कार्यवाही की है। अडूका के मुख्य बस स्टैंड और स्कूल के पास खाली पड़ी जगह पर ताशपत्ती पर जुआ खेल रहे गांव के ही विजय नायक, गुरूदयाल नाई, प्रमोद राजपूत और सलीम कसाई को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों जगह कार्यवाही में कुल 1500 रुपए नकद और ताश की गड्डियों को बरामद किया है।