चिड़ावा, 23 जुलाई 2024: पुलिस थाना चिड़ावा की टीम ने आज एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धिंधवाल के सुपरविजन और थानाधिकारी चिड़ावा विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई है।
आरोपी के खिलाफ वारंट जारी: माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोक्सो एंव सीपीसीआर अधि० प्रकरण झुन्झुनू से विकास कुमार पुत्र हवासिंह, निवासी खुडोत, थाना चिड़ावा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
पुलिस टीम ने आज 23 जुलाई 2024 को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
विनोद सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा, बलबीर सिंह चावला, जगदीप, रामनिवास, बाबूलाल