चिड़ावा: – राजस्थान शराब ठेकेदार यूनियन ने शराब दुकानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला को ज्ञापन सौंपा। यूनियन का कहना है कि वर्तमान में शराब दुकानों पर गारद (पुलिस तैनाती) बहुत ज्यादा होने के कारण ग्राहकों में भय का माहौल है और बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बढ़ जाने से ग्राहकों में असहजता है और शराब की बिक्री में गिरावट आ रही है। इसके चलते ठेकेदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यूनियन ने यह भी कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैक्स और विभिन्न पाबंदियों से ठेकेदार पहले से ही परेशान हैं, ऐसे में पुलिस की सख्ती से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं हैं:
- शराब दुकानों को खोलने का समय रात 11 बजे तक किया जाए।
- दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप पूरी तरह समाप्त किया जाए।
- कोरोना काल के बकाया कर को समाप्त किया जाए।
यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
विधायक ने शराब ठेकेदारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में रोहिताश्व डैला, विकास कटेवा, राजेश गजराज, यूनियन अध्यक्ष राहुल चाहर, फूलचंद, बिट्टू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।