पुंछ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में वायुसेना के एक जवान शहीद हो गए और चार अन्य जवान घायल हो गए।
आतंकियों ने की अंधाधुंध गोलियां बरसाईं
जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स के दो वाहन सुरनकोट इलाके के सनई टॉप लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने वाहनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। वाहन के शीशे पर 14 से 15 गोलियों के निशान गिने गए हैं।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद होने वाले जवान की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश में सेना के जवान जंगलों में भी सर्च कर रहे हैं।
पुंछ में तीसरा आतंकी हमला
यह पुंछ में दिसंबर 2023 से आतंकियों का तीसरा हमला है। इन तीनों हमलों में कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। सभी तीनों हमलों में आतंकवादियों ने शाम के समय जंगल वाले इलाकों में सैन्य वाहनों को निशाना बनाया था। पिछले 30 महीनों में पुंछ में आतंकवादियों द्वारा यह छठी घटना है। इन घटनाओं में अब तक 22 जवान शहीद हो चुके हैं।
सुरक्षा बलों को बड़ी चुनौती
पुंछ घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमले सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। सेना और पुलिस आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। लेकिन घने जंगलों का फायदा उठाकर आतंकी बार-बार घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल हो रहे हैं।