पिलानी, 1 मार्च: पिलानी थाना क्षेत्र के पीपली गांव में एक व्यक्ति की कुंए में गिरने से मौत हो गई। मृतक नरेन्द्र झाझड़िया (34 वर्ष) पुत्र धर्मवीर झाझड़िया था, जो गांव में भारत गैस एजेंसी का संचालक था। शनिवार सुबह 11 बजे हुई इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई।
परिवार व ग्रामीणों ने नरेन्द्र को कुंए से निकालने की कोशिश की। पिलानी थाने पर भी इसकी सूचना दी गई। दोपहर में कुंए से मृतक का शव निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों पर गुस्साई घोड़ा मक्खियों ने हमला बोल दिया, जिससे दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
परिजनों ने बताया कि नरेन्द्र झाझड़िया सुबह 11 बजे लाइट आने पर कुंए की मोटर चलाने गया था। मोटर का वायर टूटा हुआ था, जिसे जोड़ने की कोशिश में उसका पांव फिसला और वह कुंए में जा गिरा। नरेन्द्र के कुंए में गिरने की सूचना पर परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीण और पिलानी थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। कुंए से शव को बाहर निकालने के लिए लोरिंग मशीन की व्यवस्था की गई थी। शव निकालने की प्लानिंग पर विचार विमर्श ही हो रहा था कि तभी वहां घोड़ा मक्खियों के झुंड ने भीड़ पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घोड़ा मक्खियों का झुंड कहीं दूर से ही आया था, क्योंकि मौके पर आसपास कहीं पर मधुमक्खियों या घोड़ा मक्खियों का छाता नहीं है।
एकाएक हुए घोड़ा मक्खियों के हमले के बाद वहां भगदड़ मच गई और जिसे जहां जगह मिली, उसने वहीं पर छिप कर अपने बचाव की कोशिश की। बावजूद इसके लगभग 2 दर्जन लोग घोड़ा मक्खियों के इस हमले में घायल हो गए। घायलों में पिलानी थाने के हेड कांस्टेबल महावीर ढाका और कांस्टेबल जयपाल सिंह को उपचार के लिए बिरला सार्वजनिक अस्पताल लाया गया, जबकि अन्य घायलों को लोहारू (हरियाणा) के अस्पताल में पहुंचाया गया है। घायलों में किसी की भी हालत गम्भीर नहीं है।
घोड़ा मक्खियों के हमले के बाद शव को निकलने का काम कुछ देर के लिए बाधित हो गया। हालांकि बाद में परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर लगभग 4 बजे शव को बाहर निकाला और उसे लेकर 5 बजे बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है, जिसके बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।