पिलानी-लोहारू रोड़ पर पीपली गांव के पास आज एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए। बस और कार की भिड़ंत में घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद पिलानी से लोहारू जा रही कार को लोहारू की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मारी थी। कार में 5 लोग सवार थे, जो कि सभी घायल हो गए। घायलों को बिरला सार्वजनिक अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहारू से पिलानी के लिए चलने वाली निजी बस ने एक अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते हुए लोहारू की तरफ जा रही कार को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में कार में सवार राजपाल पूनिया (पांथड़िया), प्रकाश (धिंधवा), कृष्ण कुमार (श्योराणों की ढाणी), बालाराम (खेड़ला) व पिलानी निवासी अंकुर घायल हो गए जिन्हें आस-पास मौजूद लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। हादसे के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे पीपली चौकी के पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बस को सड़क से हटवा कर यातायात को फिर से सुचारू करवाया।
दुर्घटना के बाद कार सवार घायलों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। पांथड़िया निवासी अनिल पूनिया ने बताया की उसके पिता अपने साथियों के साथ पिलानी से लोहारू की तरफ जा रहें थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में घायल प्रकाश और कृष्ण कुमार को गंभीर चोटे लगने की सूचना है।