मंड्रेला: कस्बे में शिक्षा और स्वास्थ्य के समन्वय का शानदार उदाहरण देखने को मिला, जब पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्र बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप में स्कूल हेल्थ चेकअप, बाल स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता और पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को मार्गदर्शन मिला।
विद्यालय में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के आयुष चिकित्सा अधिकारी राहुल डिगरवाल, एएनएम अरुणा कुमारी और सहायक अशोक कुमार ने विद्यार्थियों का विस्तृत परीक्षण किया।
टीम ने बच्चों को स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन, नियमित व्यायाम और मौसमी बीमारियों से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी अपने स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछकर समाधान प्राप्त किए।
प्रधानाचार्या नीरू पवनिया ने कहा कि विद्यालय में ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में स्वस्थ रहने की आदत विकसित होती है और समय रहते उनके स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों को पहचाना जा सकता है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही।




