सिंघाना: राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत रखा गया।
शिविर में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और समाजसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद संतोष अहलावत रहीं। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
मिली जानकारी के अनुसार शिविर में पंचायत समिति सदस्य वर्षा सोमरा, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता विकास भालोठिया, नरेश गुप्ता, दाताराम भाटी, विक्रम व हेमंत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सम्मानित भी किया।





