Saturday, August 2, 2025
Homeपिलानीपिलानी शहरी जल योजना के लिए 35.57 करोड़ की स्वीकृति, तकनीकी मंजूरी...

पिलानी शहरी जल योजना के लिए 35.57 करोड़ की स्वीकृति, तकनीकी मंजूरी प्रक्रिया शुरू

पिलानी: अमृत 2.0 योजना के तहत पिलानी कस्बे की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 35.57 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस योजना के तकनीकी प्रस्ताव को भी तेजी से अंतिम रूप देकर भेजा जा रहा है। इसके लिए करीब 33.87 करोड़ रुपये के कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे तकनीकी मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झुंझुनूं की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय सीकर को भेजे पत्र में बताया गया है कि अमृत 2.0 योजना से स्वीकृत इस राशि का उपयोग पिलानी कस्बे में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक 26.5 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने, जल वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने, 1350 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर और 1000 किलोलीटर ओवरहेड टैंक के निर्माण, पंप हाउस, बाउंड्री वाल, 4500 घरों में नई जल कनेक्शन व्यवस्था सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

योजना में पांच वर्षों के संचालन व रखरखाव का खर्च भी शामिल किया गया है, जिसके लिए 1.61 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। परियोजना की कुल लागत 35.57 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें आकस्मिक व्यय और विद्युत कनेक्शन जैसे मदों के लिए भी बजट का प्रावधान रखा गया है।

पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, सहायक अभियंता बलचंद सैनी, कार्यकारी अभियंता सुमित चौधरी तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार राठी समेत विभागीय अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि स्वीकृति मिलते ही पिलानी व आसपास के शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!