पिलानी, 10 अप्रैल 2025: पिलानी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या के समाधान हेतु झुंझुनूं भाजपा जिला महामंत्री दहिया के प्रयासों से नए ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के अनेक गांवों में सूखे कुओं के स्थान पर नए कूप और ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं, जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

इन गांवों में होंगे नए कूप और ट्यूबवेल
- ढंढारिया नाडीवाला (खुडानिया), झेरली, घुमनसर कलां, नन्दरामपुरा (तिगियास), आलमपुरा व ईस्माइलपुर (बदनगढ़), घण्डावा व भोबिया (घण्डावा), खातियों की ढ़ाणी (जवाहरपुरा), बृजलालपुरा व जोधा का बास (नारी), खेमू की ढ़ाणी (अरड़ावता),
- मेघवाल मोहल्ला (ओजटू), गवारिया मोहल्ला (ओजटू), मेघवाल मोहल्ला (लाम्बा गोठड़ा), झीलों की ढाणी (धतरवाला), कुलदीप मेघवाल के घर के पास (मेघवाल मौहल्ला), ओंकार भगत मेघवाल बस्ती (घुमनसर, बुडानिया),
- नाथ का कुआ (काजड़ा), धाणका बस्ती वार्ड नं. 5 (खेडला) – मय सोलर ट्यूबवेल, स्कूल के सामने (खुडिया), मंदिर के पास (श्योपुरा, शेखपुरा) – मय सोलर ट्यूबवेल, बारी का बास (अरड़ावता), भोजा का बास (मेघवाल बस्ती),
- मेघवाल मोहल्ला उत्तर दिशा (ढंढार), पाथड़िया, दुलावा कुआं (देवरोड़ – मेघवाल बस्ती), टंकी के पास (अडूका), नायक मोहल्ला (अडूका), डांगर (बामनवास), कल्याणों का बास (स्वामी सेही), चौहानों की ढाणी (अडूका),
- सामुदायिक भवन के पास (बिजौली, दोबड़ा), शमशान भूमि के पास (बिगोदना, घण्डावा), पिपली, छापड़ा (बनगोठड़ी) – मय पाइप लाइन, मोटर व केबल, लाडून्दा (दूदवा), बेरी – मय पाइप के साथ ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं।
जल्द शुरू होगा कार्य, मिलेगी राहत
दहिया ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद अब इन स्थानों पर शीघ्र ही खुदाई व निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस पहल से लंबे समय से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी।

राजनीतिक प्रयासों का परिणाम
दहिया ने बताया कि यह स्वीकृति भाजपा संगठन के सतत प्रयासों और क्षेत्रीय जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने की भावना का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि समयबद्ध तरीके से इन कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा।