Sunday, April 6, 2025
Homeचिड़ावापिलानी विधानसभा क्षेत्र से आज की गतिविधियां: कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव...

पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आज की गतिविधियां: कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

विधायक चंदेलिया ने भी टटोला कार्यकर्ताओं का मन, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने दिया विधानसभा क्षेत्र का पहला नामांकन

काफी इंतजार के बाद आखिरकार पिलानी से भारतीय जनता पार्टी ने राजेश दहिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके बाद क्षेत्र में सूने पड़े राजनीति के गलियारों में सरगर्मियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी भी यहां से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, इसके चलते जो रंगत चुनावों की होनी चाहिए, वो अभी तक कहीं नजर नहीं आ रही है।

कैलाश मेघवाल लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल आज विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से मिले। सूरजगढ़ रोड़ बाईपास स्थित अपने निवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कैलाश मेघवाल ने कहा कि वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया लेकिन इस बार टिकट नहीं मिला। पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है। मेघवाल ने मीटिंग में आए कार्यकर्ताओं की मांग पर मंच से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका आदेश हुआ है, इसलिए ये मंडासी अपने सर पर बांध रहा हूं। कैलाश मेघवाल शनिवार दोपहर को अपना नामांकन भरेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुन्दर लाल, पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्रा, कृष्ण कुमार बाछुका, इन्द्र कुमार सुरजगढ़िया, असलम लीलगर, राम अवतार कुल्हरी, कुलदीप कुल्हरी, राजेश बैद, छात्र नेता भवानी सिंह, जगदीश प्रसाद, चरणसिंह, ओमप्रकाश धनखड़, भीमसिंह कटेवा, पिलानी प्रधान बिरमा देवी, सुरेश थाकन, नितिराज सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सोनी, पिलानी चेयरमैन विजय हलवाई, ठेकेदार विजेन्द्र सिंह काकोड़ा, राजन सहल, रामचंद्र शर्मा सहित अन्य समर्थक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक जेपी चंदेलिया मिले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से

मौजूदा विधायक इस बार कांग्रेस टिकट मिलेगी या नहीं, इसको लेकर फिलहाल विधायक जेपी चंदेलिया खुद भी संशय में हैं। आज अपने निवास पर विधायक जेपी चंदेलिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, जिसमें उनके समर्थक पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। विधायक चंदेलिया ने बीते 5 साल में विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करवाए कार्यों का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए कहा कि मुझे आला कमान पर पूरा विश्वास है कि टिकट वितरण में क्षेत्र के विकास को बाधित कर देने वाला कोई निर्णय नहीं होगा।

विधायक चंदेलिया ने समर्थकों की मौजूदगी में कहा कि टिकट पर पहले पार्टी का निर्णय देखा जायेगा, उसके बाद समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद ही आगे कोई निर्णय करेंगे।

मीटिंग में प्रधान इन्द्रा डूडी, पार्षद राजेन्द्र कोच, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी, अनिल रणवा, रामअवतार, सरपंच अनिल कटेवा, विनोद डांगी, वीर प्रकाश झाझड़ीया, देवेन्द्र झाझड़ीया, पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, सहीराम डूडी, विक्रांत जाखड़, अनिल चौधरी, रघुवीर धायल, बंटी नोवाल, सुरेश डांगी, राजकुमार फौजी, विकास कटेवा विक्की, गिरधारी लाल सैनी, विनोद सोमरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र मावर ने नामांकन भरा

पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आज पहला नामांकन फॉर्म दाखिल किया गया। आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र मावर ने नामांकन दाखिल किया।

पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव, प्रवीण कृषणिया, कैप्टन शुभकरण महला, लोकपाल कुमावत, हरपाल, कैलाश सुरा, बाबुल सैनी, प्यारेलाल कोठारी, हीरालाल सैनी सहित एसडीएम कार्यालय पहुंचे राजेन्द्र मावर ने एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता को अपना नामांकन फॉर्म दिया।

राजेन्द्र मावर ने फॉर्म भरने के बाद मीडिया को बताया कि क्षेत्र में पानी की भारी कमी है। पानी सहित जनहित के अन्य मुद्दों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!