चिड़ावा-पिलानी: निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान को लेकर 31 जुलाई 2025 को चिड़ावा और पिलानी में बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सभागार एवं नगरपालिका पिलानी के सभागार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेश सोनी ने की।
प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता अपने विवरणों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर को ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) से लिंक करना आवश्यक होगा। मतदाता फार्म-8 भरकर यह प्रक्रिया स्वयं Voter Helpline App या https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर भी पूरी कर सकते हैं। एक मोबाइल नंबर अधिकतम छह मतदाताओं के ईपिक से लिंक हो सकता है। इस प्रक्रिया को जन-जागरूकता के ज़रिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की बात पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, अनिल सोमरा, शशिकांत शर्मा और नत्थूराम ने विशेष गहन पुनरीक्षण के उद्देश्य, प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बीएलओ को मतदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्र कर उन्हें ईपिक से जोड़ने के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं में अधिकतम मतदाता ऑनलाइन पंजीकरण, सुधार और सत्यापन था ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके।