पिलानी, 13 अप्रैल 2025: मोरवा स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 57वें विशाल मेले का समापन भव्यता और श्रद्धा के साथ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।

शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया। शनिवार को पूरे दिन मंदिर में भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें कैरी युक्त शीतल पेयजल के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
मेले के दौरान अनेक रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती, ऊंट व घोड़े की सजावट व नृत्य, बुजुर्गों की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, 800 मीटर दौड़ तथा मटका दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, पटका पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में मोरवा के गणमान्य नागरिकों, मेलें के स्वयंसेवकों, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों और आसपास के ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया। आयोजन स्वर्गीय मास्टर बीरबल मुद्गल को समर्पित रहा। इस अवसर पर मुद्गल परिवार की ओर से सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।