पिलानी: बिरला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र पिलानी में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद कुमार आलड़िया थे, जबकि अध्यक्षता बिरला पब्लिक स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष आनन्द सिंह राठौड़ ने की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने सुबह दीप प्रज्वलित कर किया। आनन्द सिंह राठौड़ ने बच्चों को समय का सदुपयोग करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
बाद में प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने संस्थान की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया। विधायक काला ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग विद्या हिंदुस्तान की समृद्ध विरासत का प्रतीक है। स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपने जीवन में अपनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग करने से हम तनाव मुक्त रहते हैं।

प्रतियोगिता के निणार्यक मण्डल में योग शिक्षिका पूजा, आस्था लाइब्रेरी अध्यक्ष पूजा सांगवान तथा सुनीता मिश्रा शामिल थी। मंच संचालन प्रेमप्रकाश मोयल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के आशुतोष गुप्ता, विनोद कुमार आलड़िया, योगाचार्य डाॅ हरीसिंह, संतलाल चावला, सुनील शर्मा, प्रदीप झाझड़िया, यूके पाण्डेय, राजेश सांगवान आदि मौजूद रहे।