Thursday, November 21, 2024
Homeपिलानीपिलानी में हाईवे बाईपास पर धरना दूसरे दिन भी जारी, विधायक पितराम...

पिलानी में हाईवे बाईपास पर धरना दूसरे दिन भी जारी, विधायक पितराम सिंह काला भी पहुंचे पांथड़िया, अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण

पिलानी के पांथड़िया में नेशनल हाईवे 709 (एक्सटेंशन प्रोजेक्ट) बाईपास का निर्माण कार्य आज भी बाधित रहा। हाईवे के डिजाइन को दोषपूर्ण बताते हुए बाईपास निर्माण क्षेत्र के गांवों के लोग लगातार दूसरे दिन भी धरने पर डटे हुए हैं।

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला आज पांथड़िया में धरनास्थल पर पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों से मिले। उन्होंने एनएचएआई के चूरू एक्सईएन राजेन्द्र सैनी से बात कर ग्रामीणों की समस्या की जानकारी दी।

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 709 (एक्सटेंशन प्रोजेक्ट) के तहत पिलानी शहर के लिए बन रहे बाईपास के निर्माण कार्य को कल पांथड़िया में ग्रामीणों ने विरोध कर रुकवा दिया था। लम्बे समय से हाईवे निर्माण के डिजाइन को दोषपूर्ण बता रहे ग्रामीण 2 दिन से साइट पर धरना दे कर बैठे हैं। हालांकि अभी तक हाइवे निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों या अन्य किसी प्रशासनिक अधिकारी ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात नहीं की है।

अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण

धरने का नेतृत्व कर रहे पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि पिलानी शहर के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए बनाए जा रहे 7.5 किमी लम्बे इस बाईपास पर लोहारू रोड़ से राजगढ़ रोड़ तक पांथड़िया, बिशनपुरा और रायला सहित अन्य गांवों के लिए सर्विस रोड़ बनाई जा रही है। सर्विस लेन से मुख्य सड़क मार्ग पर आने के लिए ग्रामवासियों को कम से कम 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। किसी भी तरह की आपात स्थिति में हाईवे पर ग्रामवासियों को काफी घूम कर आना पड़ेगा। लोगों की मांग जायज है और निर्माण कम्पनी को सर्विस लेन की बजाय यहां अंडर पास बनाना चाहिए। पार्षद नायक ने बताया कि जब तक ग्रामीणों की मांग पर कोई सक्षम अधिकारी मौके पर आ कर उचित समाधान का आश्वासन नहीं देता, तब तक धरना जारी रहेगा और काम नहीं होने दिया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन और धरने में आज ये हुए शामिल

हाईवे बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में आज धरने पर रामलाल डैला, धर्मपाल जांगिड़, ओमप्रकाश सुनिया, गणेश डोकवाल, कानसिंह शेखावत, गोपी सिंह, विश्वम्बर जांगीड़, सुभाष डोकवल, सिसराम डोकवाल, शुभम, विनोद भड़ीया, हिम्मत सिंह, रणजीत सिंह, रमेश, गोवर्धन, महेश, कानसिंह, शीशराम डैला, ओमप्रकाश, सुनिल तंवर, सुरेश राठौड़, रेवंत सिंह, सुशील पूनिया, सरवर सिंह, टिंकू पारीक, रवि पारीक, मांगीलाल, गोपी सिंह शेखावत, राजेन्द्र, प्रेम, मुकेश नायक, रोहित डैला, श्री भगवान, भगवान सिंह तंवर, राकेश उपसरपंच पांथड़िया, रामुसिंह सरपंच, रणवीर, टिंकू शेखावत, बुधराम सैनी, बंसी लाल, कन्हैयालाल सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!