पिलानी में आदित्य सैनी मेमोरीयल ट्रस्ट द्वारा तालाब पार्क के पास बस स्टॉप पर बनवाए गए यात्री प्रतीक्षालय का आज समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया है। यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण विद्याविहार पालिका चेयरमैन कमलेश रोहिताश्व रणवा और दिवंगत आदित्य सैनी की धर्मपत्नी माया सैनी द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि पिलानी बस स्टैंड मार्केट स्थित तिरुपति टेक्सटाइल्स के प्रोपराइटर पिलानी निवासी मोतीलाल सैनी के पुत्र आदित्य सैनी का पिछले वर्ष खाटूश्यामजी जाते वक्त उदयपुरवाटी के लिए पास 28 फरवरी को एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। आदित्य सैनी बेहद शालीन और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, जिसकी वजह से पिलानी के लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। जब सड़क दुर्घटना में आदित्य के निधन की खबर शहर में फैली तो हर कोई सन्नाटे में आ गया था और पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई थी।
आदित्य सैनी की प्रथम पुण्य तिथि पर आज उनके परिवार द्वारा तालाब सर्किल पर आमजन क़ी सुविधा के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया गया है। यात्री प्रतीक्षालय के लोकार्पण समारोह में अतिथियों ने दिवंगत आदित्य सैनी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
दरअसल तालाब पार्क के पास बारिश और गर्मी के दिनों में बस के इंतजार में यात्री काफ़ी परेशान होते थे, क्योंकि उनके बैठने और छाया के लिए कोई व्यवस्था इस स्थान पर नहीं थी। आमजन क़ी सहूलियत के उद्देश्य से यह नेक कार्य करवाने के लिए शहर के लोग सैनी परिवार के इस योगदान की सराहना कर रहे हैं।
लोकार्पण समारोह में ये रहे मौजूद
तालाब पार्क के पास नव निर्मित यात्री प्रतीक्षालय के लोकार्पण समारोह में आदित्य सैनी के पिता मोतीलाल सैनी, ससुर भाजपा नेता बनवारीलाल सैनी बगड़, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, रोहिताश्व रणवा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी व होशियार सिंह, गोविन्द राम सैनी, प्रकाश सैनी, पार्षद अशोक सैनी, सुभाष चन्द्र सैनी, राजेन्द्र डाडा, मुरली मनोहर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्यजन उपस्थित रहे।