पिलानी: कस्बे के धींधवा सर्किल पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला सचिव सत्यनारायण पूनियां, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र पूनियां और ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला ने संयुक्त रूप से किया।
प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव सत्यनारायण पूनियां ने कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मीटरों के माध्यम से जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है और बिजली बिलों में मनमानी बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महासंघ किसी भी हालत में स्मार्ट मीटरों की इंस्टॉलेशन नहीं होने देगा और जरूरत पड़ी तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र पूनियां ने भी स्मार्ट मीटरों को जनविरोधी कदम करार देते हुए कहा कि यह उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि पहले से ही बिजली दरों में वृद्धि से लोग परेशान हैं, ऐसे में स्मार्ट मीटर उन्हें और अधिक संकट में डाल देंगे।
ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला ने चेतावनी दी कि यदि बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जबरदस्ती की, तो राष्ट्रीय जाट महासंघ जिलेभर में आंदोलन करेगा और इसके लिए विभाग को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों में राजेंद्र सिहाग, राजेंद्र प्रसाद पूनिया, विमला देवी, संतोष देवी, रूपा देवी, परमेश्वरी देवी, ओमपति, शारदा देवी, संपूर्ण राम, रामस्वरूप, संजय कुमार, रामावतार, सतपाल, परमानंद, रविंद्र कुमार, ओमवीर पूनिया, सुनील कुलहरी और कर्मवीर पूनिया सहित अनेक महिला और पुरुष मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की कि स्मार्ट मीटरों की योजना को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, अन्यथा जनाक्रोश को संभालना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस दल को तैनात किया हुआ था।