शिगोकाॅन गोजरुयू कराते राजस्थान के तत्वाधान में आज हनबू दोजो, राजपुरा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का शुभारंभ हुआ इसमें मुख्य अतिथि एआरओ जय सिंह नायक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में प्लेयर्स ने येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, पर्पल और ब्राउन बेल्ट के लिए टेस्ट दिया। शिगोकाॅन गोजरुयू के चीफ कोच राजेंद्र सिंह ने प्लेयर्स का बेल्ट ग्रेडिंग का टेस्ट लिया। इस बेल्ट ग्रेडिंग मे सहायक मास्टर यश (12 ईयर ब्लैक बेल्ट) ने सहायक के रूप में बच्चों को कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में हेल्प की और इसमें मुख्य रूप से जो बेल्ट ग्रेडिंग थी, उसके बाद टेस्ट संपन्न होने पर एआरओ जय सिंह द्वारा बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
एआरओ जय सिंह नायक ने बच्चों को भविष्य में होने वाली कराटे प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा जिले व राजस्थान का नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया। एआरओ जय सिंह नायक ने कहा कि कराटे आत्म रक्षा की कला के साथ एक अच्छा खेल भी है, जिसमें खिलाड़ी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। एआरओ नायक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कराटे सीखने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इस खेल के माध्यम से आत्म विश्वास और एकाग्रता बढ़ती है और शरीर भी मजबूत होता है।
फाइनल ग्रेडिंग के अनुसार अरफान खान ब्राउन बेल्ट, यशस्वी शर्मा ब्लू बेल्ट, विशाल नायक को पर्पल बेल्ट मिली। इसके अलावा मीनल सांगवान, मानसी चौधरी, अनुज और आरजू ने ब्लू बेल्ट सिधार, हितांशु, कनव ने ग्रीन बेल्ट और हर्ष, ओहिक सोनी ने येलो बेल्ट प्राप्त की।