Friday, September 12, 2025
Homeपिलानीपिलानी में लड्डू गोपाल कल करेंगे नगर भ्रमणः लगातार तीसरे साल होगा...

पिलानी में लड्डू गोपाल कल करेंगे नगर भ्रमणः लगातार तीसरे साल होगा आयोजन, तैयारियों को लेकर गोपीनाथ मन्दिर संघ की हुई बैठक

पिलानी: कस्बे में गोपीनाथ मंदिर संघ द्वारा लगातार तीसरे साल भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शनिवार, 6 सितंबर को सुबह भगवान की नगर भ्रमण यात्रा प्रस्तावित है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान के नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कस्बे के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर में मन्दिर संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें यात्रा मार्ग निर्धारित करते हुए व्यवस्था सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।

आपको बता दें कि पिलानी में लगातार तीसरे वर्ष भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे भव्य बनाने के लिए श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के कार्यकर्त्ता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कार्यकर्त्ता लड्डू गोपाल के सभी भक्तों को यात्रा में शामिल होने के लिए निजी तौर पर भी आग्रह कर रहे हैं।

मन्दिर पुजारी परिवार के गोविन्द पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में कस्बे के 400 से अधिक परिवारों के लड्डू गोपाल भ्रमण में शामिल हुए थे, जबकि 2024 में यह संख्या 500 से अधिक रही। इस बार यह संख्या और अधिक रहने की संभावना है।

बैठक में ये रहे मौजूद

भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा की तैयारियों की चर्चा के लिए आहूत बैठक में अशोक सैन, मनीष सैन, मनीष जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, निशु जाखोदिया, कुलदीप सिंह गहलोत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, करण सिंह, सुरेश सैन, गिरीश सोनी, अरुण पांडे, विकास पांडे, ध्रुव पांडे, उदय सिंह, नंदलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नौवाल, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, श्याम पांडे, आदित्य कुमावत, अनुपम लक्ष्य पांडे, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, सुनील भाया, विक्रम भार्गव, महावीर, भावेश पारीक, सत्य प्रकाश पाण्डेय, नितिन पाठक, राज कुमार सिंह, प्रदीप पांडे, विकास सैनी, सुनील गुप्ता, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, विमल शर्मा, सुधीर पांडे, ताराचंद चोटिया, विनय तोला, शरद बगड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इस्कॉन पिलानी, सीताराम ग्रुप सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक भी सहयोग कर रहे हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!