Friday, September 12, 2025
Homeपिलानीपिलानी में रात्रिकालीन क्रिकेट का रोमांच शुरू: पिलानी और सूरजगढ़ विधायकों ने...

पिलानी में रात्रिकालीन क्रिकेट का रोमांच शुरू: पिलानी और सूरजगढ़ विधायकों ने किया रामनाथपुरा प्रीमियर लीग सीजन-2 का उद्घाटन, दोनों नेताओं ने क्रिकेट की पिच पर भी आजमाए हाथ

पिलानी: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीणी के गांव रामनाथपुरा (भोभिया) में टेनिस बॉल से खेले जाने वाली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रामनाथपुरा प्रीमियर लीग सीजन-2 का गुरूवार रात समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया।

सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार और पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और बारी-बारी से दोनों विधायकों ने पिच बैटिंग करते हुए शॉट लगाए। दोनों नेताओं को क्रिकेट खेलते देख उनके समर्थक व खिलाड़ी भी जोश से भर उठे। बाद में विधायक श्रवण कुमार और पितराम सिंह काला सहित सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

विजेता टीमों व खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक ईनाम

प्रतियोगिता आयोजन समिति के अनिल कोठारी ने बताया कि विजेता-उप विजेता टीम के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के साथ ही चौके छक्कों और हैट्रिक के लिए भी खिलाड़ियों को आकर्षक ईमान आयोजकों द्वारा दिए जाएंगे।

आरपीएल की विजेता टीम को 1,55,555 तथा उप विजेता टीम को 77,777 रुपए की राशि मिलेगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार तथा बेस्ट बैट्समैन व बॉलर को 5100 रुपए के नकद ईनाम दिए जाएंगे। लगातार 6 छक्कों पर 2100 रुपए और 6 चौकों पर 1100 रुपए का ईनाम खिलाड़ी को दिया जाएगा।

ये रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में समाज सेवी रोहिताश्व रणवा, जिला परिषद सदस्य राजकुमार अहलावत, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, जीणी सरपंच अमीलाल भड़िया, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, जयपाल भड़िया, अशोक कटेवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!