पिलानी: डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्था, पिलानी के सौजन्य से 7 सितंबर 2025 को बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से हुआ, जिसमें छात्रों, युवाओं, महिलाओं और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
144 ने कराया पंजीकरण, 88 ने किया सफल रक्तदान
शिविर में कुल 144 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 88 रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह रक्त जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश
आयोजन के दौरान पिलानी के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मातृशक्ति ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह नजारा समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक बना। आयोजकों ने कहा कि रक्तदाताओं का यह योगदान कई जिंदगियों को नया जीवन देगा।
जय भीम और नमो बुद्धाय से गूंजा माहौल
संस्था के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और रक्तवीरों के जज्बे को सलाम किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘जय भीम’ और ‘नमो बुद्धाय’ के नारों से वातावरण गूंजता रहा, जिसने आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया।